शिवपुरी। कायस्थ शिरोमणि, कायस्थ विभूषण, कायस्थ पुरोधा जैसी अनेक उपाधियों से सम्मानित कायस्थ समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय से सेवानिवृत्त स्वर्गीय श्री शारदा शरण श्रीवास्तव जी की 10 वीं पुण्यतिथि पर शहर के समाजसेवियों एवं कायस्थ समाज द्वारा उन्हें याद किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रमुख समाज सेवी राकेश गुप्ता होटल वनस्थली वालों ने स्वर्गीय श्री शारदा शरण श्रीवास्तव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जटिल से जटिल समस्याओं का हल आदरणीय श्रीवास्तव चुटकियों में हल कर देते थे। जिले में पेंशनर एसोशियेशन के गठन में उनका मुख्य योगदान रहा। पेंशनर्स की समस्याओं के लिए भी वह लगातार उनके हित में कार्य करते रहे। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके पुत्र विवेक श्रीवास्तव प्राचार्य उत्क्रष्ट विद्यालय शिवपुरी एवं शिक्षक राजीव श्रीवास्तव द्वारा वृद्ध आश्रम में एवं शहर में जरूरतमंदों को भोजन करा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें