- जिला अस्पताल से किया ग्वालियर रैफर
शिवपुरी। नगर के न्यू ब्लॉक में एक कार का लापरवाही से अचानक गेट खुलने के नतीजे में एडवोकेट राजेन्द्र अग्रवाल के बड़े भाई मंगीलाल अग्रवाल घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी खराब हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया है। मामले की जानकारी उनकी बेटी सुनीता ने कोतवाली में दी जिसके बाद केस दर्ज कर कार की तलाश की जा रही है। जिस कार से दुर्घटना हुई वह राठी एंड संस् के सामने बीच सड़क पर खड़ी हुई थी। जिसका नम्बर ग्वालियर आरटीओ में दर्ज है। उसके चालक ने तब अचानक गेट खोल दिया जब मांगीलाल अपनी स्कूटी से उस कार के पास से गुजरे और गेट की टक्कर लगने से गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार गेट उनके सर में लगा जिससे खून की धारा वह निकली। उन्हें हेड इंजुरी के चलते बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में विशाल नामक युवक ने खुडा स्थित एडवोकेट राजेन्द्र अग्रवाल के घर सूचना दी। तब परिजन अस्पताल पहुंचे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग खासे गुस्से में हैं और कार चालक की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें