Responsive Ad Slot

Latest

latest

ग्राम नदनवारा के अन्धे कत्ल का हुआ खुलासा

रविवार, 3 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
 शराब के नशे में गांव के दबंगों को गाली बकने पर मार कर फेंक दिया था वृद्ध को
- छह माह पहले मृतक के परिवार द्वारा आरोपी पर एससी एसटी का प्रकरण दर्ज होने से नाराज थे आरोपी
खनियांधाना। ( सचिन मोदी की रिपोर्ट) करीब दस दिन पहले खनियांधाना थाना अंतर्गत ग्राम नदनवारा के हार मे बाबूलाल जाटव की लाश ग्राम नदनवारा के जरिया वाले कुआ मे डली मिली थी तथा पास के खेत मे काफी खून डला था जिस पर फरियादी कैलाश जाटव पुत्र दुल्लीराम जाटव निवासी ग्राम नदनवारा ककरोई पुरवा की रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना मे अज्ञात आरोपी के बिरूध्द अपराध क्रं 422/2020 धारा 302,201 ताहि. का प्रकरण कायम किया गया था । जिस पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्दारा अज्ञात आरोपी की पतारसी कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया था। आदेश के पालन मे कार्यवाही करते हुये दौराने विवेचना जानकारी मिली की रानू रजक पुत्र कम्मोदा रजक उम्र 27 साल एव लालू उर्फ भूपेन्द्र सिह चौहान उम्र 50 साल निवासीगण ग्राम नदनवारा व्दारा मिलकर बाबूलाल रजक की करन सिह चौहान की खेत की मेड पर शराब के नशे मे गाली गलौच होने पर पत्थर व लाठी से सिर मे चोट पहुँचाकर हत्या कर दी थी तथा लाश को छुपाने के उद्देश्य से पास के जरिया वाले कुआ मे उठाकर फेक दिया था तथा गुप्त सूत्रो से ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो आरोपी गाँव छोडकर कही बाहर भागने की फिराक मे है जिस पर  एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनाकं 03.01.2021 को आरोपी लालू उर्फ भूपेन्द्र चौहान तथा रानू रजक को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तथा जुर्म कबूल करने पर उक्त दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक के परिवार द्वारा कुछ दिनों पहले ही आरोपियों पर हरिजन एक्ट का प्रकरण कायम कराया था जिसकी खुन्नस निकालते हुए घटना वाले दिन शराब के नशे में यह अपराध कारित किया । इसके अलावा आरोपी भूपेंद्र सिंह उर्फ लालू पर पहले से भी एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण चल रहे हैं। इस कार्यवाही में खनियांधाना टीआई आलोकसिहं भदौरिया , सउनि रामवरन सिह तोमर ,सउनि जगदीश पाराशर, आरक्षक जयवीर सिह , अरूण मेवाफरोस,  हरिओम गुप्ता, बनवारी भिलाला, रंजौर रावत  की अहम भूमिका रही।फोटो - पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनों आरोपी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129