शिवपुरी। पोहरी के बैराड़ में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष मनीष बंसल पर मिलावटी अमानक दूध का कारोबार किये जाने का मामला सामने आया है। खाद्य विभाग की जांच में दूध अमानक निकला। दूध 4.5% की जगह 0.4% फैट पाया गया। प्रदेशभर में मिलावट खोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 18 नवंबर 2020 को फूड इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा द्वारा बैराड़ में मैन बाजार स्थित मनीष दूध डेयरी से डयेरी संचालक मनीष कुमार बंसल के समक्ष मिश्रित दूध खुला नमूना जांच में लेकर दूध का सैंपल प्रयोगशाला भोपाल भेजा था। जांच रिपोर्ट में दूध में फैट की न्यूनतम मात्रा 4.5% की जगह 0.4% एवं एसएनएफ न्यूनतम मात्रा 8.2% की जगह 8.5% पाई गई। जिस कारण जांच में दूध का सैंपल अमानक घोषित किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी ने दर्ज कराया। मामला मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी देवेंद्र गुप्ता ने गुरूवार को बैराड़ थाने में जाकर डेयरी संचालक बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष बैराड़ मनीष बंसल पुत्र रामचरण बंसल खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें