सॉफ्टवेयर अपडेट होते ही एक सप्ताह में होगी पुलिस आरक्षक भर्ती आवेदन की प्रक्रिया
भोपाल। 4,000 Police constable आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को कतिपय दिनों के लिए पी ई बी (PEB) द्वारा स्थगित किया गया है। police मुख़यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदनपत्रों में EWS और 10 वी और 12 वी के प्रमाणपत्रों के अपलोड करने की सुविधा software में नहीं होने की जानकारी पी ई बी को संज्ञान में लाई गयी थी। एक सप्ताह में software में सुधार कर पुनः ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें