डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता के भतीजे और अमित के सुपुत्र आयुष्मान की मौत
शिवपुरी। नगर के जानेमाने डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता के भतीजे एवम अमित गुप्ता (विक्की) व डॉ सुनीता के सुपुत्र आयुष्मान की एक गंभीर हादसे में आज उत्तरार्द्ध रात्रि में मौत हो गई है। आयुष्मान इंदौर में रहकर MBBS प्रथम वर्ष का student था जो डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब ढाई बजे वह हॉस्टल के तीसरे माले से अचानक नीचे आ गिरा। वह किस वजह से छज्जे पर आया यह तो पता नहीं लग सका लेकिन उसका बेलेंस बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस ह्रदय विदारक हादसे में आयुष्मान के असामयिक निधन की खबर शिवपुरी मिलते ही डॉक्टर शैलेन्द्र, अमित गुप्ता व परिजन इंदौर रवाना हो गए हैं। घटना की जानकारी परिजनों को सीसीटीवी फुटेज से हुई। हालांकि पीएम रिपोर्ट से घटना की मूल वजह सामने आ सकती है। आयुष्मान का पार्थिव शरीर शाम तक शिवपुरी आयेगा। नगर में इस गम्भीर हादसे की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। ईश्वर इस दुख की घड़ी में सभी परिवारजन को संबल प्रदान करे एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे।

Very sad .
जवाब देंहटाएंMay almighty grant moksh to the depart ed soul & strength to the family to bear the irreparable loss.
Dr Nisar Ahmed.
जवाब देंहटाएं