शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा आज शहर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए,
शिवपुरी शहर के ग्वालियर वायपास चौराहे पर एक पुलिस सहायता केंद्र, पुलिस विभाग को समर्पित किया।जिसका लोकार्पण मध्यप्रदेश शासन की लोकप्रिय मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ,रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले कुछ सालों में शहर काफी तेजी से बड़ा व फैला है, जिसको देखते हुए शहर की सुरक्षा के लिये थाना व कोतवाली के अलावा भी पूरे समय पुलिस स्टाफ शहर में प्रवेश करने वाले प्रथम चौराहे पर निरंतर निगरानी कर सके, सामान्य जनता की सहायता के लिये, 24×7 उपस्थित रह सके व धूप सर्दी, गर्मी से बचाव के साथ उनके पास पूरे समय बैठने का स्थान निश्चित हो, इसी को ध्यान में रखते हुए आज रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा एक पुलिस सहायता केंद्र शिवपुरी व पुलिस विभाग को समर्पित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के असि. गवर्नर सर्वेश अरोरा, डॉ.सुशील वर्मा, जितेंद्र जैन गोटू, नंद किशोर राठी, मनोज मित्तल,दिलीप वैश्य, जिनेश जैन, दुष्यंत गोयल, गोलू सकलेचा, लव अग्रवाल व बड़ी संख्या में पुलिस अधिकार, मामा का धमाका डॉट कॉम के प्रधान संपादक विपिन शुक्ला मामा, पत्रकार संजीव बाँझल आदि पत्रकार बन्धु व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें