शिवपुरी। हाल ही में गोवर्धन थाने की कमान संभालने वाले अरविंद चौहान का एक ऑडियो रविवार को धूम मचा रहा है। खुद उन्हीं के हाथों मीडिया ग्रुप में पहुंचे इस वीडियो में लेने देन और स्टाफ को समझाइश देते इस ऑडियो को लेकर तरह तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं।
यह सुनाई दे रही ऑडियो में बातचीत
"नितिन सुनो, जाट साहब को 5 दे दो। तुम मत मरो। जाट साहब को कही से नही मिलता।"
गोवर्धन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान लेनदेन की बात कहते हुए सुने जा रहे हैं। खुद के मोबाइल नंबर से ऑडियो बायरल हुआ है।
घी को लेकर हो रही लेनदेन की बातचीत
जिस बायरल ऑडियो को लेकर खलबली मची उसे लेकर चौहान का कहना है कि घी मंगवाया था जिसे स्टाफ आपस मे खरीदने को लेकर बातचीत कर रहा था। उसी घी के लेनदेन की ऑडियो है न कि किसी तरह के अन्य लेनदेन की। इधर इस ऑडियो को लेकर तरह तरह की चर्चा चल निकली। जबकि ध्यान से सुनने पर वह घी खरीदी के बंटवारे की बातचीत है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें