शिवपुरी। शहर के करबला के समीप धोबी घाट पर कुछ देर पहले एक 17 साल का युवक हाथ पर बंधी
हुई हालत में मिला है। उसके शरीर पर ब्लेड से काटे जाने के निशान हैं। वही साफ नजर आ रहा है कि उसे प्रताड़ित किया गया है। बचाओ बचाओ की चीखें सुनने के बाद सड़क से गुजर रहे
लोगों ने जब झाड़ियों में जाकर देखा तो उक्त युवक सुनील राठौर 17 वहां हाथ पैर बंधा हुआ नजर आया। शहर की अंबेडकर कॉलोनी हाल निवासी
गौशाला में रहने वाले उक्त युवक का मुह बंधा हुआ था। मुश्किल से उसने आवाज लगाई थी। जब लोग इकट्ठा हो गए तब उसके पास पहुंचे और उसका मुंह खोलने के बाद पानी पिलाया और कुछ खाने को भी दिया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस
मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अंबेडकर कॉलोनी का रहने वाला है और किसी लड़की से शादी करने के फेर में उसके साथ तीन-चार दिन से बांधकर मारपीट की जा रही थी। बाद में जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे करबला के समीप पटक गए। उसे यह भी पता नहीं था कि वह कहां पड़ा हुआ है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और घायल अवस्था में मिले युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी और पूरे मामले को पता लगाने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही थी। उक्त युवक कौन है और हकीकत क्या है किसने उसके हाथ पैर बांधे सामने आना बाकी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें