-ईपीएफ काटता है परंतु अभी तक किसी भी कर्मचारी को नहीं दिया नंबर
-सफाई कर्मियों ने आज से हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी। जिला अस्पताल में साफ सफाई के काम का ठेका लेने वाली जीवन मित्रा एजेंसी ने पिछले तीन माह से सफाईकर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है। इसी के चलते नाराज सफाईकर्मियों ने आज सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते हुए मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने की बात कही है। सफाईकर्मियों का कहना है कि वह जब भी जीवन मित्रा के प्रबंधन से बात करते हैं तो वह हमेशा यही जबाब देता है कि अस्पताल से उसका बिल पास नहीं हुआ है। जब अस्पताल से बिल पास होगा तभी वह भुगतान करेगा। सफाईकर्मियों के अनुसार वह नाम मात्र के वेतन पर यहां गंदगी साफ करते हैं और उनके घर परिवार का खर्च और बच्चों की परवरिश इसी वेतन पर निर्भर करती है। अगर यह वेतन नहीं मिलता है तो उनके यहां खाने के लाले पड़ जाते हैं। बकौल सफाईकर्मी पिछले तीन माह से वह राशन की दुकान से उधार सामान ले रहे हैं और अब तो राशन वालों ने भी उधार देने से यह कहते हुए मना कर दिया है कि पहले पुराना हिसाब चुकता करो तब आगे की उधारी मिलेगी। सफाईकर्मियों का कहना है कि उन्हें एजेंसी के हिसाब से क्या लेना देना वह तो जीवन मित्रा में काम करते हैं, ऐसे में उनकी वेतन की जिम्मेदारी जीवन मित्रा की है। इसके अलावा सफाई कर्मियों का आरोप है कि जीवन मित्रा ने पूर्व में भी अस्पताल में सफाई का ठेका लिया था और उनके वेतन से पीएफ काटा था, परंतु आज तक उन्हें यह पता नहीं है कि उनका पीएफ उनके अकाउंट में जमा किया भी गया या नहीं, जब वह पीएफ अकाउंट का नंबर मांगते हैं तो जीवन मित्रा के मालिक साफ मुकर जाते हैं। इन्हीं परेशानियों के निदान के लिए सफाईकर्मियों ने मंगलवार से हड़ताल पर जाने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें