शहीद दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहीद दिवस मनाया गया, शहीद दिवस भारत में उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये मनाया जाता है जो भारत की आजादी, कल्याण और प्रगति के लिये लड़े और अपने प्राणों की बलि दे दी। इसे हर वर्ष 30 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। भारत विश्व के उन 15 देशों में शामिल हैं जहाँ हर वर्ष अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिये शहीद दिवस मनाया जाता है। आज महात्मा गांधी जी की 73 वीं पुण्यतिथि भी थी इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सुबह 11ः00 बजे दो मिनट का मौन रख कर गांधीजी और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अतिरिक्त समस्त थाना एवं चैकियों में पर शहीद दिवस मनाया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, सूबेदार भानूप्रताप सिकरवार एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें