भौंती। (सचिन गुप्ता की रिपोर्ट) प्रदेश प्रशासन की जमीनी हकीकत के खिलाफ एक बार फिर टंकी पर चढ़ा युवक। मामला पिछोर अनुभाग के भौंती कस्बे का। इससे पहले भी एक साल पहले 9 दिसम्बर 2019 को इसी टंकी पर चढ़ा था युवक। युवक का नाम राजेंद्र दुबे उर्फ पप्पू महाराज हैं। मौके पर पहुँची भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता एबं नायब तहसीलदार ज्योति लक्षकार। युवक का कहना है कि आजकल हर विभाग में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है चारो तरफ लूट मची हुई हैं। इतना ही नहीं युवक का कहना है कि जब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नही आते तब तक बह नीचे नही उतरेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें