पिछोर। ( संजीव शर्मा की रिपोर्ट) बीआरसीसी अभय प्रताप सिंह जादोन के द्वारा पिछोर अनुभविभाग के लगभग 26 हजार छात्र, छात्राओ को वितरित होने बाले मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत आज बीआरसीसी कार्यालय से खाद्यान्न सामग्री तेल तथा तुअर दाल को वितरण कर समूह संचालको के साथ स्कूल प्रमुख को उक्त सामग्रियों से भरे कार्टूनों के वितरण का श्रीगणेश किया। पिछोर मध्यान्ह भोजन प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने इस अबसर पर बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शत प्रतिशत छात्रों को तीन माह जुलाई, अगस्त, सितंबर का खाद्य-सामग्री
वितरण होना है, जिसमे प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र-छात्राओं को 525 ग्राम तेल का पैकिट तथा 2 किलोग्राम तुअर-दाल तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को प्रति छात्र 750 ग्राम तेल तथा 3 किलोग्राम तुअरदाल देना है। उक्त खाद्यान्न को परिवहन हेतु 16रुपये52 पैसे प्रति कार्टून के हिसाब से स्वसहायता समूह के खाते में सीधे राशि भाड़े स्वरूप प्राप्त होगी। पिछोर विकासखण्ड के लगभग 26 हजार छात्र छात्राओं को वितरण हेतु 2864 कार्टून बीआरसीसी कार्यालय को प्राप्त हो चुके है जो आज से वितरित किये जा रहे है। कोरोना के चलते जब प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय बंद है तब सरकार ने स्कूलों में दर्ज उक्त बच्चों को घर पर ही उक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना को अमलीजामा पहनाया है। उक्त खाद्यान्न सामग्री वितरण व्यवस्था में सुरेश भार्गव रामकिशोर सोनी राम प्रकाश भार्गव, पंकज पुरोहित, प्रतीश नीखरा, रज्जन ब बीआरसीसी कार्यालय के कर्मचारियों सहित संस्थाओं के प्रधानाध्यापक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें