Responsive Ad Slot

Latest

latest

विद्यार्थी परिषद ने केंपस केंपस में जाकर मनाई नेताजी की जयंती

रविवार, 24 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंपस केंपस में जाकर मनाई सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती। नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाती है परंतु इस वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न कैंपस में जाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के विचारों को पहुंचाया और वहां मंचीय कार्यक्रम कर सभी छात्र छात्राओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन परिचय से अवगत कराया। इसी क्रम में नगर इकाई द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज में आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं गर्ल्स कॉलेज में जाकर विद्यार्थी परिषद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई। इस कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के कार्यक्रम प्रमुख रत्नेश तिवारी रमन राठौर की जिम्मेदारी रही  एवं परिषद वक्ता के रूप में आदित्य पाठक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 72 वर्षों का का सफर नेता जी और  विवेकानंद जी के विचारों को निर्वहन करता है एवं चरितार्थ भी करता है मुख्य वक्ता के रूप में  पूर्व प्रांत सह मंत्री  दिग्विजय सिंह सिकरवार  रहे  उन्होंने कहा कि  सुभाष चंद्र बोस ऐसे नेता थे  जिन्होंने  अपने देश के लिए  सर्वस्व अर्पण किया  एवं  युवाओं को प्रेरणा देने के लिए कई ऐसे कार्य किए जिसमें युवाओं पर चढ़कर सह भागीता रही  चाहे वह आजाद हिंद फौज के गठन की बात हो या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बात हो नेता जी ने देश के लोगों को एकजुट होने के लिए एक संदेश दिया और कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह विचार एक क्रांतिकारी विचार देश में परिवर्तन की लहर लाने के लिए पर्याप्त था और उस समय देशवासी नेताजी के साथ आए और उस समय नेता जी ने एक और नारा दिया जय हिंद जो आज तक हमारे हृदय में बसा हुआ है विशिष्ट अतिथि विवेक धाकड़ रहे परिसर अध्यक्ष अभिषेक चौहान ने आभार व्यक्त किया एवं परिसर मंत्री नेहा यादव मंच संचालन किया। इसी क्रम में पॉलिटेक्निक में भी कार्यक्रम रहा जिसमें प्रमुखता से भाग संयोजक प्रदुमन गोस्वामी सचिन सारस्वत रहे मुख्य वक्ता के रूप में नगर अध्यक्ष दीप ओझा परिसर वक्ता वेदांत सविता रहे साथ ही गर्ल्स कॉलेज में प्रमुखता से दीपा जाटव, राधिका खंडेलवाल एवं मुख्य अतिथि के रूप में नगर उपाध्यक्ष एकता शर्मा रहे अध्यक्षता प्राचार्य एन के जैन ने कि तत्पश्चात आईटीआई में कार्यक्रम रहा जिसमें प्रमुखता से हां विद्यालय प्रमुख अविनाश समाधिया तकनीकी प्रमुख रोहन पाल परिसर वक्ता के रूप में जिला संयोजक मयंक राठौर मुख्य वक्ता के रूप में मुकेश मिश्रा अध्यक्षता कर रहे आईटीआई के प्रिंसिपल जतिन मंच संचालन परिसर अध्यक्ष भानु समाधिया ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129