किया अस्पताल का निरीक्षण
शिवपुरी। जिला प्रशासन के द्वारा जिला अस्पतान के उन्नयन और उसमें मूलभूत सुविधाओं को लेकर समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील की गई है इसे लेकर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में मेरा अस्पताल नं.01 अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को सार्थकता प्रदान करने और इसमें सहभागिता प्रदान करने के लिए समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण भी सहभागी बनेगी। इसे लेकर संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता को जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा व सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे द्वारा मेरा अस्पताल नं.01 को लेकर मशाल सौंपी और इस दौरान जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण भी संस्था पदाधिकारियों उपाध्यक्ष संजय त्रिवेदी, डायरेक्टर तरुण गर्ग, अभिषेक विजयवर्गीय, अशोक कसेरा, इंदु जैन, तृप्ति गोयल, रवि नामदेव को कराया और इस दौरान संचालित मेरा अस्पताल नं.01 अभियान को गति प्रदान करने की अपील भी की गई। यहां संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के सेवाभावी कार्येां को बेहतर बताते हुए सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा के आग्रह पर संस्था के द्वारा संकल्प लिया गया कि वह जिला अस्पताल को नं.1 बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगें। इस दौरान इस सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करने पर सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें