शिवपुरी। नगर की भारत विकास परिषद वीरांगना शाखा द्वारा 15 जनवरी को नक्षत्र गार्डन में लोहडी एवं मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया। शाखा के उत्सव में सभी सदस्यों ने भाग लिया। भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर लोहडी भी जलाई गई।
महिलाओं ने खेला तंबोला
मुख्य आकर्षण महिलाओं के गेम और तंबोला रहे। परिषद द्वारा कोरोना काल में जो ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गयी थी उनके पुरस्कार भी वितरित किए गये। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष पलका सहगल ने कहा कि त्यौहार हम सभी को एक दूसरे से जोड़ने का काम करते हैं। भारतीय संस्कृति में त्योहारों का बड़ा महत्व है। अलग अलग त्यौहार हमें हमारी संस्कृति से परिचित कराते हैं। हम एक दूसरे के त्यौहारों के बारे में जानकारी हासिल कर पाते हैं। मिलते जुलते हैं, उत्सव का आयोजन करते हैं, जिससे हमें जीवन जीने की नई प्रेरणा हासिल होती है। उन्होंने शाखा के अब तक किये गए सामाजिक कार्यो पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष पलका सहगल, सचिव शिल्पा माटा, नीलू शुक्ला, रीता विरमानी, रश्मि शर्मा, आस्था सहगल, तनु गुप्ता, तनु सेनी, निधी वर्मा, लीना नागपल, ज्योति चावला, शिल्पा भुगड़ा, मोनिका नागपाल, संगीता रंगढ़, मधु भोला, आशना हरियानी, निधी हरियानी, कोमल भुगड़ा, डॉक्टर दीपमाला, शिल्पी गर्ग, मीनू सड़ाना, प्रियंका शिवहारे, रुचि बड़ाया, सोनिका मित्तल, स्मर्ती सरीन आदि सदस्य मौजूद थी।
सर्दी में ठिठुरते परिवार के पास पहुंची वीरांगना
एक तरफ नक्षत्र गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया तो दूसरी तरफ रविवार की रात वीरांगना अध्यक्ष पलका सहगल अपनी टीम की वरिष्ठ साथी नीलू शुक्ला के साथ ऐसे परिवारों की तलाश करने निकलीं जिन्हें बीती रात चल रही शीत लहर के बीच कम्बल की जरूरत थी। उनकी यह तलाश रेलवे स्टेशन के पास पूरी हुई। यहां रेलवे में मजदूरों के परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। इन 11 परिवारों के बीच महिलाओं को वीरांगना ने कम्बल वितरित किये। इन महिलाओं की खुशी देखते ही बन रही थी क्योंकि जोरदार सर्दी के बीच जीवन की नैया पार लगाती इन महिलाओं को वास्तव में कम्बल की दरकार थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें