बैंक पार्किंग में लगे चाट के ठेले, सड़क किनारे सजीं सब्जी की दुकान
पिछोर। (संजीव शर्मा की रिपोर्ट) नगर के काॅलेज चैराहा-थाना रोड़ पर एस.डी.ओ.पी बंगले के सामने एक ट्रक के नीचे मोटरसाईकिल आ गई जिससे उस पर सवार दो लोग वाल-वाल बचे और एक बड़ा हादसा होते - होते टला। जानकारी अनुसार छत्रसाल स्टेडियम रोड़ एस.डी.ओ.पी. के बंगले के सामने सब्जी ठेला, तथा भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के सामने की पार्किंग पर चाट के ठेलों के लगे होने के कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन अवरूद्ध हो जाता है सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है, पूर्व में भी उक्त सड़क मार्ग पर कई वार दुर्घटना हो चुकी हैं।
बैंक पार्किंग में चाट ठेलेबालों का कब्जा
एस.बी.आई के सामने पर्किंग पर चाट के ठेले लगने तथा मुख्य सड़क के किनारे सब्जी की दुकाने लगने के कारण सड़क सकरा हो जाता जिससे आय दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
इनका कहना है -
बैंक की पार्किंग में लगे चाट के ठेले तथा एस.डी.ओ.पी. बंगले से थाना तक लगी सब्जी की दुकानों को शीघ्र ही हटवाई जायेगी न हटाने की स्थिति में उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी राघवेन्द्र सिंह
पालिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पिछोर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें