- परीवीक्षा अवधि में 1 महीने मिला है रेंजर को पोहरी का प्रभार
- पोहरी के डांगबर्वे इलाके में किया जान लेने का प्रयास
- ट्रेक्टर ट्रोली के साथ आरोपी फरार, केस दर्ज
शिवपुरी। जिले में 22 करोड़ के वैध रेत ठेके होने के बावजूद, अवैध खनन कर्ताओं के हौंसले टूटने का नाम नहीं ले रहे। कोलारस इलाके से लेकर करैरा इलाके में हरदिन रेत के अवैध खनन की जानकारी सामने आ रही है। स्टॉपडेम तक के गेट तोड़कर पानी बहाने के बाद रेत का परिवहन हो रहा है। इसी बीच आज पोहरी इलाके में रेत, पथर के अवैध कारोबारियों ने एक रेंजर पर जानलेवा हमला करते हुए ट्रेक्टर, ट्रोली चढ़ाने की कोशिश कर डाली। गनीमत रही कि किसी तरह रेंजर बाल बाल बच गया। आरोपी ट्रेक्टर ट्रोली लेकर फरार हो गया। बाद में पोहरी थाने में आरोपी के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। हमारे पोहरी रिपोर्टर अभिषेक शर्मा ने बताया कि पोहरी में 1 महीने के लिए परीवीक्षा अवधि के दौरान रेंजर अतुल सिंह बघेल पुत्र बहादुर सिंह को तैनात किया गया है। आज जब रेंजर जंगल का जायजा लेने डांगबर्वे बीट अंतर्गत महरा रामपुरा गए उसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली रेत, पत्थर का अवैध खनन करती दिखाई दी। रेंजर अतुल ने रोका और पूछताछ करने का प्रयास किया तो आरोपी पपू ने गाली गलौज करते हुए रेंजर पर तेज गति से ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश की। रेंजर भागकर किसी तरह बचे। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बाद में रेंजर सीधे थाने गए। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
सीएम ने आज ही कहा रेत टेक सीरियसली
इधर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया तो रेत खनन पर लगाम कसने की बात समय समय पर कहते आए हैं जबकि आज ही सीएम शिवराज सिंह ने कहा की अवैध रेत खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी बीच खनन के काले कारोबारी ने रेंजर पर प्रहार किया है। देखना होगा किस तरह प्रशासन रेत खनन करने वालो पर प्रतिबंध लगाता है।
सफेद पॉश नेताओं की पार्टनरशिप !
जिले में अवैध खनन के पीछे सफेद पॉश नेताओ की पार्टनरशिप की बातें सामने आ रही हैं। दबे पैर कल तक अदावद रखने वाले कुछ नेता रेत कारोबार में हाथ मिला बैठे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें