शिवपुरी। कमलागंज इलाके में नए सिरे से तैयार हो रहे नवग्रह मन्दिर का द्वार जल्द लगाने की दरकार है। निर्माण के चलते यहां द्वार नहीं गए जिसके नतीजे में मन्दिर में गाय, सुअर घुस जाते हैं। भक्तों ने कहा कि जब तक स्थाई दरवाजा नहीं बन रहा तब तक अस्थाई द्वार ही बनवा दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें