- सीधे आरोपों से बचते नजर आए अन्नी 'महल' कहकर बोले अब किसी विवाद में पड़ना नहीं चाहता
- पहले ही बता देते नपा चुनाव से दूर रहना है तो ये नोबत नहीं आती
शिवपुरी। पूर्व नपाध्यक्ष अन्नी शर्मा 40 दिन बाद जेल से बाहर आकर सीधे मीडिया से मुखाबित हुए। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीतिक षडयंत्र के तहत फसाया गया। क्योंकि जिस भूमि के मामले में मुझे फसाया गया उस पर स्टे आने के फेर में मैने चेक का भुगतान रोक दिया था लेकिन मेरे विरुद्ध जो धारा लगाई गई वह राजनैतिक षडयंत्र के तहत लगाई गई। जब मीडिया ने कहा किस की तरफ यह इशारा है तो उन्होंने बात टालते हुए कहा आप सब जानते हैं। लेकिन जब मीडिया ने स्प्ष्ट नाम लेने को कहा तो अन्नी महल कहकर रुक गए। मीडिया तब भी नहीं मानी तो बोले कि मैं मर्यादा रखना चाहता हूं। मीडिया के माध्यम से यही कहना चाहता हूं कि प्लीज अब मुझे प्रताड़ित न करें।
मुझे नपा की राजनीति नहीं करनी। उन्होंने कहा कि मेरी माँ का कहना है कि सबकुछ बेचकर गाँव चलो। उन्होंने नपा परिषद में 10 साल जनता से जुड़े कार्यो के लिए आवाज उठाने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें