भौंती। (सचिन गुप्ता की रिपोर्ट) भौंती में कल पूरे दिन चले नाटकीय ढंग में पानी की टंकी पर चढ़े राजेन्द्र दुबे उर्फ पप्पू महाराज देर शाम 7 बजे तहसीलदार ज्योति लक्ष्यकार की समझाईश व आश्वासन के बाद नीचे उतरने को तैयार हुए।
कल सुबह से टंकी पर चढ़े पप्पू महाराज किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे और एक ही जिद्द पर अड़े थे कि जब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नही आएंगे मै नीचे नही उतरूंगा। लेकिन देर शाम उन्हें तहसीलदार द्बारा पूरा भरोसा दिलाया गया कि आपकी जो भी समस्या है उसे हम तुरंत हल करेंगे व आप पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कि जाएंगी तब जाकर कहि महाराज नीचे उतरे। इसके बाद उन्हें सीधे भौंती उपतहसील लाया गया जहाँ उनकी समस्याएं सुनी व जल्द ही उन्हें हल करने का आश्वासन देकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी पप्पू महाराज 9 दिसंबर 2019 को राजस्व विभाग द्बारा परेशान किये जाने को लेकर इसी टंकी पर चढ़े थे जिसके बाद उनका कई सालों से लटका काम तुरंत हो गया था। इस बार रिश्वत खोरी और गरीब किसानों की परेशानी को लेकर दूसरी बार पानी की टंकी पर चढ़े थे महाराज।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें