- खिचड़ी प्रसाद वितरण कर मनाया मकरसंक्रांति त्यौहार
शिवपुरी। गहोई वैश्य महिला मण्डल शिवपुरी द्वारा मकरसंक्रांति का त्यौहार श्रीमंशापूर्ण हनुमानजी महाराज के दरबार में मनाया। खिचड़ी प्रसाद बांटकर कर दरबार में महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रतिभागियों को महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे द्वारा उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।कोरोना काल के समय आयोजित आनलाईन प्रतियोगिता में प्रतिभागी महिला विजेताओं को भी इस अवसर पर गिफ्ट्स दिए गए।
खेलीं गई प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
प्रथम स्थान गीता मोर, द्वितीय स्थान रश्मि बांगर, तृतीय स्थान पर शोभा सेठ रही, वहीं हाऊजी मेंनीलम गेडा विजेता रही। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में चौरासी क्षैत्र अध्यक्ष शिवशंकर सेठ,गहोई समाज अध्यक्ष मनोज बडे रिया, सहित समाज के लोगो सहित महिला मण्डल पदाधिकारीयो मे सचिव तरूणा नीखरा, संरक्षक अनीता सेठ,उपाध्यक्ष नीलमगेडा, सीमा चऊदा, सहसचिव रजनी बिलैया,श्रद्धा निगोती, सहकोषाध्यक्ष रश्मि बांगर, अंकेक्षक मंगलासेठ, संगठन मंत्री सुमनबरसैंया, शोभा सेठ, सीमा बडेरिया, गीता मोर, आराधना बिलैया, रानी अमर, रीना कनकने, कल्पना बिलैया, मंजूसोनी सहित कार्यकारिणी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत मे आभारप्रदर्शन महिला मण्डल सचिव तरूणा नीखरा ने किया।सहभोज का आनंद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें