शिवपुरी। बीती रात महल रोड पर एडवोकेट संजीव बिलगैया के घर के समीप एक ट्रक ने कोहराम मचाया था। नलकूप, हाथठेला, संकेतक बोर्ड के साथ महल यानी आईबी कार्यालय परिसर की दीवार तोड़कर फरार हो गया था। डायल 100 पीछे गई थी ट्रक पकड़ा गया या नहीं। कार्रवाई हुई यह तो ज्ञात नहीं लेकिन आज आईबी कार्यालय परिसर की टूटी दीवार को दुरुस्त कर दिया गया। घटना बड़ी थी जनहानि भी हो सकती थी। ट्रक चालक लंबे ट्रक पर शराब पीकर सवार था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें