पोहरी। (अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट) थाना क्षेत्र के शिवपुरी-पोहरी मुख्य मार्ग पर बड़े पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक अनियंत्रित डंपर पुल से नीचे जा गिरा.इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, घटना गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे की है.घटना की सूचना मिलते ही पोहरी थाना प्रभारी तिमेश छारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृत चालक के शव को किसी तरह से दुर्घटनाग्रस्त डंपर से बाहर निकलवाया.जानकारी के अनुसार देवराज एसोसिएट कंपनी का डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 1823 गुरूवार की रात पोहरी में रेत खाली कर शिवपुरी जा रहा था. तभी पोहरी-शिवपुरी मुख्य मार्ग पर बड़े पुल के पास खाली डंपर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा जिससे डंपर चालक की डंपर के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पोहरी थाने की पुलिस ने चालक के शव को डंपर से बाहर निकलवाया और पीएम के लिए पोहरी अस्पताल भेजा. मृत डंपर चालक की पहचान विन्देश चिढार पुत्र हरिराम चिढार उम्र 26 साल निवासी कुल्हाड़ी थाना कोलारस के रूप में हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें