शिवपुरी। आजादी के महानायक सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती मॉर्निंग वॉक के दीवानों ने पर्यटक स्वागत केंद्र पर मनाई, जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू जी बाथम मौजूद रहे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सुभाषचंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की तो प्रातःकाल स्वस्थ शरीर का मंत्र प्रसारित करने वाले मोर्निंग वॉक के दीवानों ने पराक्रम दिवस के रूप में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष राजू जी बाथम ने कहा कि महज 48 वर्ष की आयु में देश के लिए जीवन का बलिदान करने वाले महामना नेताजी सुभाषचंद्र बोस अद्भुत व विरले व्यक्ति थे,मॉर्निंग वॉक ने महापुरुषों को स्मरण कर उनकी जयंती व पुण्यतिथि मना प्रशंसनीय कार्य प्रारम्भ किया है,परन्तु आज हर भारतवासी को इन महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए,प्रेरणा लेनी चाहिए,देश के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जीवन होना चाहिए।पराक्रम दिवस की घोषणा करके प्रधानमंत्री जी ने भी नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि व उनके विचारों को जन जन तक पहुचाने आत्मसात करने का मंत्र दिया है।
विष्णु गोयल जी के कहा कि नगर में सुभाषचंद्र बोस जी की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए जिससे युवा प्रेरणा ले सके,ओमप्रकाश जैन ओमी ने कहा कि कटक में जन्मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस बचपन से ही क्रांतिकारी विचारों के धनी थे,वह चाहते तो बड़े आराम से ऐशो आराम से जीवन जी सकते थे,परन्तु देश के लिए जीवन उनने नाम कर दिया।तरुण अग्रवाल ने कहा कि में भी स्काउट गाइड से जुड़ा हुआ हु,मुझे इस बात का गर्व है।नेताजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है,पराक्रम दिवस की घोषणा काफी समय पूर्व होना चाहिए था,परन्तु मोदी जी ने ये घोषणा कर हर हिंदुस्तानी का न सिर्फ दिल जीत लिया बल्कि नेताजी को भी सच्ची श्रद्धांजलि दी है।चंदमोहन भसीन उपाख्य मोहन धारियां ने इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी की जयंती पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम देशद्रोही ताकतों को जबाब देंगे,देश की एकता अखंडता के लिए जीवन भर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शर्मा तो आभार विमल जैन मामा ने व्यक्त किया।उपस्थित तुलाराम चौधरी, संजय ओझा,दिनेश भारद्वाज,गुणसागर शर्मा,हरिओम नरवरिया काका,ब्रजेश तोमर,संजय गुप्ता,ब्रजेश केवट,आलोक पाल,प्रशान्त गुर्जर,गोविंद बाथम कालू,धीरज शाक्य, पटवारी जी,योगेश खटीक,साकेत पुरोहित,मुनेंद्र सिंह पंवार,अजीत राठौड़, संदीप वशिष्ठ, मुकेश जैन,हरीश विजयवर्गीय,सन्मति जैन,धर्मेंद्र रजक,नरेश पाराशर,दलजीत भाटिया,राजा शाक्यआदि ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की,कृतज्ञता ज्ञापित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें