गुना कोतवाली पुलिस की सफलता
गुना। कोतवाली पुलिस को जिला बदर के आरोपी को प्रताप छात्रावास, गुना से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया है।
कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा को जरिए मुखबिर सूचना मिली की गुना कोतवाली से बूढ़े बालाजी निवासी जिला बदर का आरोपी गुना में प्रताप छात्रावास के आसपास कहीं घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा ने उप निरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में जिला बदर के आरोपी की धरपकड़ करने के लिए एक टीम गठित की जिसमें आरक्षक अमित कलावत ,आरक्षक प्रवेंद्र भदौरिया, आरक्षक राम कुमार रघुवंशी ,आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी, आरक्षक चंद्रसेन फाल्के, आरक्षक रानू रघुवंशी शामिल थे कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा के आदेश पर उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में जिला बदर के आरोपी को पकड़ने के लिए गठित टीम ने प्रताप छात्रावास के आसपास के इलाके की तत्काल घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे कोतवाली पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया और नाम पता पूछने पर जिला बदर का आरोपी होने की शिनाख्ती होने पर उसे गिरफ्तार किया और गिरफ्तार कर कोतवाली गुना लाए जहां उक्त आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधि सम्मत कार्रवाई की गई जिला बदर हुए आरोपी के विरुद्ध जिलाधीश गुना ने प्रकरण क्रमांक 4 / जिला बदर /2020 दिनांक 06/08/2020 द्वारा गुना तथा गुना के सीमावर्ती इलाके शिवपुरी अशोकनगर राजगढ़ विदिशा से 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया था
जिला बदर के विरुद्ध की गई कार्यवाही में कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, प्रधान आरक्षक मोहन लाल गोस्वामी प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा आरक्षक अमित कलावत, आरक्षक प्रवेंद्र भदौरिया ,आरक्षक राम कुमार रघुवंशी, आरक्षक अनिल रघुवंशी, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक हरवीर रघुवंशी, आरक्षक भानु रघुवंशी, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, आरक्षक लक्ष्मी नारायण धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें