शिवपुरी। कुछ विरले इंसान अपनी खुशियां दूसरों के होठों पर खुशी देकर दो गुनी कर लेते हैं। आज नगर में कुछ इसी तरह का कदम लॉयन पारस जैन ने बढ़ाया। उनका जन्मदिन था लोग
बधाइयां देकर जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे। इधर पारस ने कुछ और ही प्लान कर डाला। उन्होंने निर्णय लिया कि 13 जनवरी की शाम जरुरतमंदों के नाम की जाए। बस फिर क्या था उनके मित्र राकेश जैन व अन्य साथी राजी हुए और निकल पड़े। लायन पारस जैन के साथ लायन एंड लॉयनेस पीएसटी 20-21 के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
बधाइयां देकर जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे। इधर पारस ने कुछ और ही प्लान कर डाला। उन्होंने निर्णय लिया कि 13 जनवरी की शाम जरुरतमंदों के नाम की जाए। बस फिर क्या था उनके मित्र राकेश जैन व अन्य साथी राजी हुए और निकल पड़े। लायन पारस जैन के साथ लायन एंड लॉयनेस पीएसटी 20-21 के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें