मुरैना। आनंद मार्ग सेमिनार का आयोजन मुरैना में 22 जनवरी से शुरू हुआ। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की शाखा मुरैना द्वारा त्रि- दिवसीय आनंद मार्ग सेमिनार का आयोजन 22, 23, 24, जनवरी को स्थानीय सीताराम पतिराम धर्मशाला मुरैना में किया जा रहा है। इस सेमिनार का उद्देश्य मानव समाज में आध्यात्मिक एवं सामाजिक जागृति लाना है। इस सेमिनार में आनंद मार्ग दर्शन पर आधारित विभिन्न आध्यात्मिक सामाजिक एवं अर्थनैतिक विषयों पर आनंद मार्ग के वरिष्ठ आचार्यों द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला ली जाएगी एवं अष्टांग योग साधना का प्रशिक्षण वरिष्ठ आचार्य द्वारा दिया जाएगा। इस सेमिनार में प्रमुख वक्ता आनंद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय कार्यालय से पधारे आचार्य रागानुगानंद अवधूत एवं आचार्य रत्नमुक्तानंद अवधूत द्वारा आनंद मार्ग दर्शन एवं योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें सामान्य नागरिक जन भाग लेकर योग साधना का प्रशिक्षण एवं भारतीय अध्यात्मिक दर्शन की विशद व्याख्या आचार्यों द्वारा प्राप्त कर सकता है। इस सेमिनार में प्रमुख विषय आनंद मार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी द्वारा दिए गए सामाजिक आध्यात्मिक अर्थ नैतिक दर्शन पर आधारित व्याख्यान रथ और रथी, सभ्यता का भविष्य, समाज का गतितत्व एवं अष्टांग योग साधना का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस सेमिनार में मुरैना भिंड ग्वालियर शिवपुरी गुना दतिया लाहौर आदि के आनंद मार्गी शामिल हो रहे हैं। यह सेमिनार 22, 23, 24 जनवरी 2021 तक चलेगा। सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि इस सेमिनार में उपस्थित होकर सेमिनार का लाभ उठाएं। यह जानकारी आनंद मार्ग प्रचारक संघ शाखा मुरैना के भुक्ति प्रधान डॉक्टर कोमल सिंह सोलंकी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें