शिवपुरी। वनमण्डल आँफिस स्टाफ द्वारा ज्ञापन दिया गया। दुर्गा ग्वाल के नेतृत्व में गुरुवार को डीएफओ लवित भारती के पक्ष में मुख्य वन संरक्षक के नाम उलेखित ज्ञापन भेंट किया। कर्मचारियों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि कैलाश भार्गव को सभी मदों की राशि भुगतान कर दी गई है। बावजूद इसके डीएफओ पर दवाब बनाने पेट्रोल लेकर आया। जब वे भोजन के लिये निकल रहे थे तभी उन पर डालकर जलाने की कोशिश की। भविष्य में कोई कर्मचारी ऐसा न करे इसलिए डीएफओ कार्यालय में सीसीटीवी लगवाए जाए। एक सुरक्षा कर्मी तैनात किया जाए। यह ज्ञापन मुख्य वन संरक्षक को भेजकर उचित कारवाई की मांग की है।
ये डी एफ ओ और उसके पक्ष के लोग जो इतना सफेद झूठ बोल रहे है इन लोगों में मानवता नाम की कोई चीज़ नहीं है , फिर जब ईश्वर की लाठी चलती है तो फिर सारे झूठ धरे के धरे रह जाते है, किसी बुजुर्ग को 307 जैसे मुकदमे में झूठा फसा रहे है , इस पाप का अंजाम ऐसा न हो कि कभी ईश्वर के कोप का भाजन आगे इनकी पीढ़ी को किसी गंभीर बीमारी के रूप में भुगतान पड़े , क्योंकि उसके यहाँ देर है अंधेर नहीं इसका ईश्वर ने हमेशा एहसास कराया है जैसे कोरोना ही देख लो
ये डी एफ ओ और उसके पक्ष के लोग जो इतना सफेद झूठ बोल रहे है इन लोगों में मानवता नाम की कोई चीज़ नहीं है ,
जवाब देंहटाएंफिर जब ईश्वर की लाठी चलती है तो फिर सारे झूठ धरे के धरे रह जाते है,
किसी बुजुर्ग को 307 जैसे मुकदमे में झूठा फसा रहे है ,
इस पाप का अंजाम ऐसा न हो कि कभी ईश्वर के कोप का भाजन आगे इनकी पीढ़ी को किसी गंभीर बीमारी के रूप में भुगतान पड़े ,
क्योंकि उसके यहाँ देर है अंधेर नहीं
इसका ईश्वर ने हमेशा एहसास कराया है जैसे कोरोना ही देख लो