कारसेवक जत्थे में शामिल रहे बिंदल के माता पिता ने भेंट की राशि
शिवपुरी। जानेमाने बीजेपी नेता आलोक बिंदल के लिए आज का दिन बड़ी उपलब्धि वाला रहा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि आज का दिवस मेरे लिए बड़ा ही सौभाग्य शाली है, विगत 500-700 वर्षों में करोड़ों रामभक्तों की शहादत, अब राम मंदिर निर्माण के दिव्य स्वप्न को साकार करने लगी है। आज जब मेरे पूज्य पिताजी और माताजी ने श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र को अपना समर्पण चेक प्रदान किया, तो अक्टूबर 1990 का वह क्षण याद आ गया जब में अयोध्या में कोलारस के 11 कारसेवकों के जत्थे का नेतृत्व कर रहा था। कई दिनों पहिले नंगे पैर अपने अभियान पर निकले इन कारसेवकों का जुनून और संकल्प मुझे आज भी याद है, हमें हमेशा ही इस बात पर गर्व रहेगा कि शिवपुरी जिले के हम सभी 11 कारसेवक उस टोली (एक मात्र जत्था जो 1990 में शिवपुरी जिले से कार सेवा में पहुंच पाया) में शामिल थे जिन्हें प्रत्यक्ष कार सेवा का पुनीत अवसर भगवान श्रीराम की असीम अनुकम्पा से प्राप्त हुआ। कनक भवन में गिरफ्तार किए गए देश के उन 113 कारसेवकों में मेरा नाम भी शामिल था जिनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई, धन्य है वो महापुरुष जो निरंतर राम काज में आहूत हैं। सभी रामभक्तों को मेरा सादर नमन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें