शिवपुरी। नगर के छतरी रोड पर पारस जैन की कोठी के पास आज एक चिड़िया मृत अवस्था मे मिली। परिजन सुबह जागे तो देखा। जिले में बर्ड फ्लू के चलते पक्षी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमसी तमोरी ने आम जनों के लिए 24 घण्टे सूचित करने 07492 221506 नम्बर जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें