शिवपुरी। नगर के नवग्रह मन्दिर के पास कुछ देर पहले एक कार गिट्टियों में फस गई। फोरलेन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है इसी फेर में आज दिन में यहां सड़क निर्माण के लिये गिट्टी बिछाई गई थी। दिन भर रोलर भी चले लेकिन सड़क ऊंचाई नीचे होने का अंदाज जिन वाहन चालकों ने नहीं लगा पाया उनको परेशान होते देखा गया। हालांकि इस परेशानी से बड़ी परेशानी सड़क पर आवागमन बन्द करना होता इसलिये छोटी परेशानी लोगों को चुभन नहीं दे रही। खेर कुछ देर पहले इसी जगह चावला जी की कार फस गई। उन्हें ट्रक मंगवाकर उसे निकलवाना पड़ा।
डामरीकरण भी हुआ शुरू
बता दें कि इसी फोरलेन के गुना नाके से राघवेंद्र नगर तक डामरीकरण एक तरफ हो चुका है। जिसके बाद नगर कीपरिभाषा बदलती दिखाई देने लगी है। खुद मंत्री यशोधरा राजे सड़क निर्माण गुणवत्ता पूर्ण ओर जल्द कराने प्रयत्नशील हैं। सो जल्द ही किसी महानगर सी सूरत नगर को लेने के चलते इस दर्द को कहिये बाय बाय। संभलकर चलिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें