वन विभाग: कैलाश के पेंसन का कोई प्रकरण पेंडिंग नहीं सभी फंड का हो चुका समय रहते भुगतान
शिवपुरी। नगर में डीएफओ कार्यालय में पैट्रोल कांड बुधवार को भी सुर्खियों में रहा। कैलाश जेल में है जबकि उनकी पत्नी आज आईजी अविनाश शर्मा से मिलने पुलिस परेड मैदान जा पहुंची। कहा की उनके पति को डीएफओ ने गलत फसा दिया है। खुद मिट्टी का तेल छिड़कर मेरे पति पर इलजाम लगाकर जेल भिजवा दिया। न्याय न मिला तो आत्महत्या कर लुंगी। हालांकि यह बात उन्होंने मीडिया से कही। आईजी ने कहा कि पुलिस इस तरह के मामले में स्थिति के अनुसार कार्रवाई करती है लेकिन कोई उस कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दे यह ठीक नहीं। यह उन्होंने मंच से संबोधन के बीच कहा। इधर दूसरी तरफ डीएफओ लवित भारती ने कहा कि उनकी जान लेने कैलाश ने पैट्रोल उन पर छिड़का। अगर आग लगाता तो क्या होता। किसी भी व्यक्ति को किसी की जान लेने का कानूनी अधिकार नहीं है। फिर वे तो कैलाश ही नहीं बल्कि सभी कर्मचारियों की मदद करते हैं। उनका कहना है कि कैलाश भार्गव के सभी फंड का भुगतान समय के अंदर किया जा चुका है। पेंसन का 90 प्रतिशत लाभ भी फंड की तरह ही उन्हें मिल गया है। सभी आरोप बे बुनियाद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें