मुनि श्री के सानिध्य में लगभग 25-30 वर्षों के बाद जन्म कल्याणक के अवसर पर पारसनाथ भगवान होंगे कमलासन पर विराजमान
शिवपुरी। जन्म एवं तप कल्याण के अवसर पर श्री 1008 चंद्र प्रभु भगवान का होगा महा मस्तकाभिषेक मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री चंद्र प्रभु जिनालय शिवपुरी पर चल रहे समवशरण विधान में गणधर के रूप में विराजमान मुनि श्री द्वारा भक्तों के कल्याण का मार्ग बताया। मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य रवि कुमार धर्मपत्नी विनीता जैन एवं श्री विजय प्रधान परिवार को प्राप्त हुआ। आज की महा आरती श्री प्रेमचंद जी नरेंद्र कुमार जी अजय कुमार जी मनोज कुमार के निज निवास से होती हुई श्री कन्हैया लाल जी पारस कुमार पंकज कुमार प्रमोद कुमार के घर से होती हुई श्री चंद्र प्रकाश सूरज प्रकाश जैन परिवार के निवास से जिनालय आएगी जो संगीतकार श्री सुनील जैन के द्वारा गाए गए भजनों पर होगी। रात्रि में मुरैना पधारे ब्रह्मचारी भैया संजय जी के प्रवचन रात्रि में भोपाल से पधारे आर्टिस्ट श्री संजय जैन के निर्देशन में पाठशाला की बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें