भोपाल। देश की राजनीति के दिग्गज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में सबसे बड़ा सरकारी बंगला आवंटित हो गया है। यानी उनके पास अब भोपाल में मिलने आने वाले हजारों कार्यकर्ताओ को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब तक सिंधिया होटल या वीआईपी गेस्ट हाउस में रुकते थे जिससे कार्यकर्ता खासे परेशान होते थे।
शयामला हिल्स पर मिला बंगला
सिंधिया को सीएम शिवराज, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम उमा भारती के पास ही बंगला आवंटित किया गया है। 'सिंधिया' को 'भोपाल' में 'दिग्गी', 'उमा भारती' से बड़ा 'बंगला' मिला है।
नए बंगले का पता कर लीजिये नोट
भोपाल में सिंधिया की सियासत अब जिस बंगले से चलेगी उस बंगले का पता मामा का धमाका डॉट कॉम पर दिया जा रहा है, जरा नोट कर लीजिएगा। यह बंगला है श्यामला हिल्स का बंगला नम्बर बी 5, यानी अब सियासत का नया केंद्र बिंदु।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें