शिवपुरी। खनियांधाना में तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण सिंह गुर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तहसीलदार खुलेआम गाली देते नजर आ रहे हैं। इसमें वो एक बुजुर्ग व्यक्ति और आसपास खड़े लोगों को गालियां दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे इलाके में नायब तहसीलदार के इस बर्ताव की कड़ी निंदा हो रही है। ये वीडियो खनियांधाना के पचरा गाँव का है। यहां नायब तहसीलदार किसी काम का निरीक्षण करने आए थे। तभी किसी कार्य को लेकर ग्रामीणों ने कुछ कह दिया तो आक्रोश में आकर नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को अश्लील और भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें