शिवपुरी। (पचावली से देवेंद्र भार्गव की रिपोर्ट) इलाके की लगदा नदी के पुल पर बडा से गड्ढा हो गया। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा है। घटिया
निर्माण के चलते यह गड्ढा हुआ है। भारी वाहन इस पुल से निकलते हैं जिन्हें खतरा हो सकता है। बता दे कि यह रास्ता और पुल कई गांव को जोड़ता है। पचावली से लगदा, लालपुर, हरिपुर आदि गांवों के लिए यह रास्ता जाता है। लगदा नदी के ऊपर स्थित है पुल।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें