-सेवा समिति लुकवासा ने नेबुलाइजेशन मशीन की भेंट
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुकवासा को मिली सुविधा
लुकवासा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सेवा समिति लुकवासा की तरफ से नेबुलाइजेशन मशीन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लुकवासा को भेंट की गई। लुकवासा अस्पताल में नेबुलाइजेशन मशीन नही थी जिससे छोटे छोटे बच्चों को भाप नही मिल पाती थी। मरीजों को बाजार से लाने के लिए 50 रुपये खर्च करना पढ़ते थे। इसी परेशानी को देखते हुए समिति के सदस्यों ने आज ये मशीन अस्पताल के स्टाफ को भेंट की जिससे गरीब परिवार के छोटे छोटे बच्चों को राहत मिल सके साथ मे मरीजों के लिए चाय बिस्किट का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य राकेश गुप्ता (पल्लन), डॉक्टर गोविंद गोयल, आशीष गर्ग, रीतेश सिंघल, राहुल गुप्ता, मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें