- नगर प्रवेश पर श्रद्धालुओं ने पाद प्रक्षालन कर किया भव्य स्वागत
खनियांधाना। (सचिन मोदी की रिपोर्ट) नगर में आज संतशिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनिश्री 108 प्रसाद सागर जी महाराज का ससंघ आगमन हुआ। इस अवसर पर उनके स्वागत के लिए नगर के गूडर रोड पर जैन समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एकत्रित थे जहां से मुनि संघ को जय जय कार करते हुए डीजे तथा बैंड की धुन पर भक्ति नृत्य करते हुए लाया गया । इस दौरान गूडर रोड से नगर के सभी मुख्य मार्गों में रंगोली से सड़कों को सजाया गया था तथा लोगों ने अपने घरों के आगे पाद प्रक्षालन कर मुनि संघ का स्वागत किया । यह शोभायात्रा नगर के प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पर आकर समाप्त हुई तथा शुक्रवार से मुनि संघ के प्रवचनों का लाभ इसी मंदिर प्रांगण में भक्त गणों को मिलेगा। मुनिश्री के संघ में मुनि श्री उत्तम सागर जी महाराज , मुनिश्री पदम सागर जी महाराज , मुनिश्री पुराण सागर जी महाराज , मुनिश्री शैल सागर जी महाराज एवं मुनिश्री निकलंक सागर जी महाराज सहित कई त्यागी वृति , ब्रह्मचारी गण शामिल है ।
जानकारी के मुताबिक मुनि संघ 3 दिन पहले बामोर कला से बिहार करता हुआ अतिशय तीर्थ गोलाकोट जी पर पहुंचा था जहां पर आज दोपहर में धर्म सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा कि आप लोगों का सौभाग्य है कि आपके क्षेत्र में गोलाकोट जैसी पावन धरा विराजमान है तथा यहां की संत कुटिया को देखते हुए लगता है कि एक दिन जरूर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के कदम इस और पड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें