Responsive Ad Slot

Latest

latest

एक साथ आयोजित हुईं नगर में कई खेल प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत

शनिवार, 30 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। वीरा फाइट क्लब ने नगर में अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओ का एक साथ आयोजन किया। जिसमें कुस्ती, बॉक्सिंग, मिक्स मार्सल आर्ट्स जिमनास्टिक्स की प्रतियोगिताओ का एक साथ आयोजन किया गया। मास्टर बलबीर रावत ने बताया कि इसमें हरियाणा और म.प्र के बीच कुश्ती का महा मुकाबला हुआ जिसमें विजेता गुरमीत पहलवान को वीरा फाइट क्लब के डायरेक्टर मास्टर बलवीर रावत द्वारा 31000 की ईनाम दी गई। दूसरी सबसे बडी फाइट MMA फाइट सूरज ओझा शिवपुरी के जानेमाने फाइटर ने मिक्स मार्सल आर्ट्स में हरियाणा के मुकेश कुमार को एक किक में चित करके 11000 की इनामी राशि अपने नाम की। तीसरी फाइट नैना शर्मा शिवपुरी से जुडो में नेशनल चैम्पियन उन्होंने सोनिया को कांटे की टक्कर देकर मुकाबला अपने नाम किया। जबकि मिक्स मार्सल आर्ट्स के मुकाबले भोपाल ओर शिवपुरी के खिलाड़ियों के बीच हुये प्रदीप रावत गोल्ड , उपेन्द्र गोल्ड, महेंद्र सिल्वर कुश्ती में मोहित गोल्ड, संदीप गोल्ड, सतीश गोल्ड, मोहन सिल्वर सौरव सिल्वर सतपाल सिल्वर, बॉक्सिंग में अभिषेक रावत गोल्ड, नानक गोल्ड , मानवेन्द्र गोल्ड, अंश सिल्वर, राज भार्गव गोल्ड अभिषेक सोनी सिल्वर और शिवपुरी के रोहित ओर उनकी टीम द्वारा जिम्नास्टिक का शानदार प्रदर्शन किया। पूरी टीम ने गोल्ड मैडल जीते। इस कायक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद वाजपेयी (SDM), जीतू राठखेड़ा, गायत्री लिटोरिया ( SI), नारायण रावत, यशपाल रावत, भूपेंद्र रावत, एकता शर्मा रहीं। पेटल एंड संस पडोरा द्वारा वीरा फाइट क्लब को 15000 की नगद राशि और सभी खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कार दिया गया। एकता शर्मा CG EVENT'S AND SERVICES  द्वारा पूरे कार्यक्रम को प्रयोजित किया गया। प्रदीप रावत ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया व होसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम पीएस होटल के पास वीरा फाइट क्लब में हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129