शिवपुरी।सीईओ जनपद पंचायत शिवपुरी गगन वाजपेयी ने लेवर नियोजन कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों सहित इंजीनियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा है।
उल्लेखनीय है कि 18 नवम्बर को मनरेगा के आयुक्त ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए थे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सक्रिय जॉब कार्ड धारकों में से कम से कम एक चौथाई मजदूरों को पंचायत में मजदूरी उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही पंचायतों के इंजीनियर प्रतिदिन ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर कार्य और मजदूरी की मॉनीटरिंग करें। उक्त आदेशों के बाबजूद कई ग्राम पंचायतों में आदेश की अव्हेलना की जा रही है, जिसके चलते जनपद सीईओ गगन वाजपेयी ने सिकरावदा, कोडावदा, दर्रोनी, बूढ़ीबरोद गुगरीपूरा और धोलागढ़ के सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस देकर जबाब मांगा गया है। इसके अलावा इंजीनियरों को उक्त कार्य की मॉनीटरिंग के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन संबंधित सेक्टरों में कुल सक्रिय लेबर के विरुद्ध अत्यंत कम पाई जाने और वरिष्ठ कार्यालय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त किए जाने पर संबंधित उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है, जिन इंजीनियरों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें महेंद्र पक्षवार, महेंद्र प्रताप, रजनीश श्रीवास्तव, भावेंद्र चैहान, रविंद्र जैन शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें