शिवपुरी। शिवपुरी-नरवर रोड स्थित मड़ीखेड़ा डेम के निकट ऊंची घाटी से एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। मगरौनी से माल भरकर पंजाब जा रहा था तभी मड़ीखेड़ा बिजली इकाई के ऊपरी हिस्से में घाटी से अनियंत्रित होकर खाई में जा समाया। जिसमें गुरमुख सिंह 56 पुत्र करनैल सिंह निवासी पंजाब घायल हो गया। मौके पर 108 एम्बुलेंस लेकर गए ईएमटी अनिल बघेल, पायलट पवन शर्मा पहुंचे और घायल को सतनवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें