Responsive Ad Slot

Latest

latest

मंत्री सिंधिया के हाथों नपा के उत्कृष्ट कर्मचारी सम्मानित, मंत्री सिंधिया ने दिए टिप्स, वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगरपालिका परिषद ने नगर के गांधी पार्क मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम की मुख्यातिथि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया थी। जबकि कलक्टर एवम प्रशासक अक्षय कुमार, एसपी राजेश चन्देल विशेष अतिथि थे। नपा सीएमओ गोविंद भार्गव ने नपा के इस आयोजन के दौरान नपा के उत्कृष्ट कर्मचारियों को मंत्री सिंधिया के हाथों पुरस्कृत कराया। जिनमें नारायण वैश्य, सुनील कोड़े, राजू खरे, जन्ममरण शाखा के सुमित आदि को पुरस्कृत किया गया। मंत्री सिंधिया ने कहा कि नगर को सबसे बेहतर बनाने के लिये सफाई व्यवस्था को चौकस रखने की जिमेदारी सफाई कर्मियों के हाथों में है। ध्यान रहे कि यूपी की तरह शहर गंदा नजर न आये। उन्होंने नगर के 4 जॉन के कर्मचारियों से कहा कि अब जबकि सड़क बनकर तैयार हो गई हैं। उन पर धूल नजर न आये ये ध्यान सफाईकर्मियों को रखना है। उन्होंने महिलाकर्मियों से कहा कि पूरी तल्लीनता से सफाई किया करें। उन्होंने सफाई के टिप्स भी दिये। उन्होंने कहा कि हमे ओर अधिक सफाई की दरकार है। 
वाहन रैली को दिखाई हरि झंडी
मंत्री सिंधिया ने नपा के घर घर से कचरा कलक्शन करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक एक वाहन को उन्होंने झंडी दिखाई। कुलमिलाकर नपा ने कर्मचारियों का होंसला बढ़ाने शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। 
नपा ने किये अभिनव प्रयोग
बता दें कि जब कलक्टर अक्षय प्रशासक और सीएमओ गोविंद भार्गव पर जिमेदारी नहीं थी तब नगर की हालत ज्यादा खराब थी। उसके बाद नपा ने नए आयाम तय किये हैं। मंत्री सिंधिया के निर्देशन में  सीएमओ भार्गव ने रात को नगर की सफाई करवानी शुरू की। इसके अलावा बाजार में सख्ती से डस्टबिन रखवाने ओर उपयोग में लाने के साथ साथ उन्होंने बाजार में हरदिन दो समय कचरा वाहन बिजवाने की नई पहल भी की। जिसके नतीजे में नगर पहले से बेहतर हुआ और स्वक्षता सर्वेक्षण 2021 की दौड़ में अग्रणी नजर आ रहा है। 
रेटिंग भी सुधरी
बता दें कि सफाई में एक समय पिछड़ी शिवपुरी ने कलक्टर अक्षय कुमार एवम सीएमओ गोविंद भार्गव के निर्देशन में स्वक्षता सर्वेक्षण की रेटिंग में पहले से छलांग मारी ओर नगर रेटिंग में ऊपर आ गया। यही क्रम आगे भी बना रहे इसे लेकर मंत्री ने आज कर्मचारियों को टिप्स दिये और कहा कि वह या कलक्टर, सीएमओ कोई भी अकेला कुछ नहीं कर सकता। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129