शिवपुरी। यातायात सप्ताह नहीं बल्कि 365 दिन ही यातायात के नियमों के पालन के लिए कुछ न कुछ होते रहना चाहिए। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम यातायात के नियमों का पालन करें हमको अपनी जिम्मेदारी खुद समझनी होगी। यह बात आज नगर के पुलिस परेड ग्राउंड पर आईजी अविनाश शर्मा ने कही। यहां का नजारा आज जरा हटकर था। यातायात सप्ताह के शुभारंभ आयोजन के मुख्य अतिथि आईजी अविनाश शर्मा थे, अध्यक्षता कलक्टर अक्षय कुमार ने की। विशेष अतिथि एसपी राजेश चन्देल थे। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन पत्रकार संजीव बाँझल ने किया। शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। अपूर्वा श्रीवास्तव के नारी सम्मान को समर्पित गीत के साथ आगे बढ़े कार्यक्रम के दौरान आत्मरक्षा के करतब युवाओं ने प्रस्तुत किये। गुड्डी सेल्फी पॉइंट के आकर्षण के साथ महिला सम्मान पॉइंट तो नजर बना ही साथ ही दो बुलेट भी यातायात पुलिस को मिली जिन्हें आईजी, कलक्टर, एसपी ने सार्वजिक उपयोग के लिए पुलिस टीम को सोपा। कार्यक्रम में आईजी शर्मा ने आगे कहा कि हम नगर के किसी एक या दो चौराहे को आदर्श तौर पर तैयार कर सकते हैं। हाथठेलो को रोजगार का हक है उन्हें समझाए की किस तरह यातायात में बाधा न पहुंचे। तीन बैठाकर वाहन न चलाये। उन्होंने कहा कि हेलमेट वाहन चलाने वाले को ही नहीं बल्कि पीछे बैठने वाले के लिए भी अनिवार्य है। इसके अलावा उन्होंने अन्य टिप्स भी दिए।
एसपी बोले बदल रही है शिवपुरी
कार्यक्रम में सबसे पहले एसपी राजेश चंदेल ने माइक संभाला था। उन्होंने कहा की शिवपुरी बदल रही है। किसी महानगर की सूरत लेती जा रही है। यहां की सड़कों का निर्माण हुआ अब यातायात के नियमों के पालन से दुर्घटनाओं के ग्राफ को नीचे लाना है। अपनी संवेदनशीलता, मृदुभाषी, मिलनसारिता के बलबूते पर लोगों के दिलों में हीरो बने एसपी राजेश चन्देल ने कहा कि मर्डर से अधिक बीते साल दुर्घटना हुईं। हमको सबक लेकर हेलमेट लगाने का ध्यान रखना होगा। 3 बैठकर न चलें। उन्होंने शिवपुरी के आवाम की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग सहयोग के लिए सदैव ततपर रहते हैं।
तो मोबाइल क्यों नहीं भूलते: अक्षय
कलक्टर अक्षय कुमार भी शिवपुरी के लोगों से अब परिचित हो चले हैं। उनकी बात कहने की अलग शैली लोगों को पसंद आ रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब सड़क खराब होती थीं तब दुर्घटना की वजह खराब सड़क थी। अब समय बदल गया सड़क बन गईं तो रफ्तार बढ़ी जिससे दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। हमे सावधानी के साथ वाहन चलाना होगा। हेलमेट भुलने की बात पकड़े जाने पर कहने वाले लौग कभी मोबाइल घर भूलकर क्यों नहीं निकलते। उनका कहना था सुरक्षित रहने के लिए सेफ ड्राइविंग कीजिये।
जेसीआई डायनामिक रही अहम रोल में
इधर जेसीआई डायनामिक संस्था के पदाधिकारी कार्यक्रम के अहम किरदार रहे अध्य्क्ष शशि शर्मा, सचिव किरण उप्पल, सुषमा पांडे आदि ने पहले मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ भेंट किया। फिर बाइक रैली में शामिल हुईं।
ये रहे मौजूद
यातायात सप्ताह के सफल आयोजन के लिए यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने सभी तैयारियां की थीं। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ तिर्वेदी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष धीरज उप्पल, रोटरी क्लब अध्यक्ष गोपेन्द्र जैन, रोटरी राइजर्स अध्यक्ष अंकित भसीन, कपिल जूस मिनोचा, व्यापम सदस्य आलोक एम इंदौरिया, मामा का धमाका डॉट कॉम के प्रधान संपादक विपिन शुक्ला मामा, तरुण अग्रवाल, आरआई भारत सिंह, एसडीओपी सुधीर कुशवाह, टीआई बादाम सिंह, देहात टीआई सुनील खेमरिया, सुवेदार भानु प्रताप, नीतू अवस्थी, गायत्री इटोरिया, रामसेवक उपाध्याय, विपिन शर्मा, ब्रजेन्द्र राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें