Responsive Ad Slot

Latest

latest

उपभोक्ता केंद्रों पर रखे निजी तुलावटी, हटाने की मांग

शनिवार, 2 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama

पिछोर। एडीएम के आर चौकीकर को आज एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें खाद्यान वितरण केंद्रों पर निजी विक्रेताओं को रखे जाने से अव्यवस्था और गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे है। खनियाधाना व पिछोर इलाके की 2 दर्जन से ज्यादा लघु वनोपज सहित विपडन संस्था की दुकानों पर यह बदलाव हुआ है। जिसमें भारी गड़बड़ी के आरोप उछले हैं। जिनमें विपडन सहकारी संस्था रही खनियाधाना के जितेंद्र पाराशर विक्रेता है इनकी जगह निजी तुलावटी संतोष पराशर, लघु वनोपज सहकारी संस्था गरेठा जंगीपुरा पर अजब सिंह की जगह हॉकीम सिंह, लघु वनोपज पिपरोदा उवारी अमपरपुर देवरा पर चंदन लोधी की जगह चंद्रभान चौहान, सेवा सहकारी गरेठा चंदू पहाड़ी पर कल्याण लोधी की जगह सतीश शर्मा, सेवा सहकारी संस्था पिछोर वमना पर राजेश लोधी की जगह रानू परिहार, एवम अगरा, भरतपुर, लभेडा, वगवा, पटेसरा, गंगोरा, मुहारी, भोरन, साठोचा, दवइया दमन सहित पिछोर व खनियाधाना की अन्य कई दुकानों पर अधिकृत वितरक की जगह निजी तुलावटी रखे जाने जी लिस्ट एसडीएम को सौंपी गई। जबकि माल स्थाई वितरक के नाम पर वितरण केंद्रों पर पहुंचने ओर इसमें भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। इसमें अधिकारियों पर मिली भगत के आरोप भी लगाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129