शिवपुरी। जिले ही नहीं बल्कि दूरदराज तक ख्यातिनाम नगर का न्यू ब्लॉक स्थित माँ काली का दरबार सप्तमी पर आज फिर से सजेगा। कोरोना के नियमों के पालन करने की हिदायत के साथ माता दरबार प्रमुख मदन गोयल ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे मास्क लगाकर, सुरक्षित दूरी का पालन करें। दरबार में सेनिटाइज करने के बाद प्रवेश लें। बता दें कि माँ काली दरबार की महिमा निराली है और यहां बीते कई सालों से सप्तमी और चौदस पर दरबार सजता है जिसमें माता रानी भक्तों के कष्ट हर कर उनकी मुराद पूरी करती हैं। यहां हर नवरात्रि को जगराता भी आयोजित होता आया है। लेकिन कोरोना के विश्वव्यापी संकट के दौरान सभी धार्मिक आयोजन रोक दिए गए थे। अब जबकि हालात सामान्य होने लगे हैं तो दरबार फिर से सजाया जा रहा है। सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें