खरई। आज नए साल पर ग्राम पंचायत देहरोद के ग्राम रामपुरा खजुरी आदिवासी बस्ती में दोपहर 12 बजे सिंधिया युवा मित्र मंडल खरई कोलारस द्वारा महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन मनाया गया। आदिवासी भाइयों के बीच मे पहुंच कर गर्म कंबल एवं मिष्टान बाँट कर बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरवीर रघुवंशी, डॉ राधाबल्लभ श्रीवास्तव उपस्थित हुए एवं युवा टीम में हरिशंकर धाकड़ तेंदुआ सरपंच, नरेन्द्र रावत देहरोद, श्रीनिवास धाकड़ कार्या, सोनू रुहानी, शशिभूषण गौड़ राजगढ़, कुबेर धाकड़ मण्डल अध्यक्ष खरई, ब्रजेश धाकड़ खरई, सत्यराम रावत एवं समस्त युवा टीम उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें