गुना। विगत दिवस 29 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के पश्चात संसद का बजट सत्र शुरू हो गया। इस अवसर पर संसद भवन में राज्यसभा व लोकसभा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसे भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा संबोधित किया गया, जिसमें महामहिम द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताया गया।सत्र की शुरुआत में दिवंगत संसद के पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 प्रस्तुत किया गया।
संसद में प्रथम अवसर है आर्थिक सर्वेक्षण डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया गया है तथा इस बार बजट भी डिजिटल ही प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर गुना शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव सम्मिलित हुए व साथ में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष बीडी शर्मा जी शंकर लालवानी संध्या राय आदि मध्य प्रदेश के सांसदों गण भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें