विधानसभा में पेंशन मुद्दा उठाने की मांग
शिवपुरी। न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ के प्रांतध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तिवारी के आह्वान पर मध्य प्रदेश के समस्त विधायकों को पुरानी पेंशन के ज्ञापन के क्रम में आज कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत, राजेश सोनी द्वारा बताया गया कि आज जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिलाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ के नेतृत्व में कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को पुरानी पेंशन की आवाज को विधानसभा में उठाने एवं संकल्प पत्र लगाने के लिए ज्ञापन दिया। मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारी जिनकी पुरानी पेंशन 1 जनवरी 2005 से बंद कर दी गई है उसको पुनः लागू करवाने हेतु विधायक से आग्रह किया गया।विधायक द्वारा कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया कि में आप की समस्या को विधानसभा में उठाऊंगा और विधानसभा में प्रसन्न भी लगाऊंगा। जिससे सभी कर्मचारियों को आपका हक अधिकार मिल सके शिवपुरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के जनसंपर्क कार्यालय पर भी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनक सिंह रावत, धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेश सोनी, सुल्तान सिंह, नीरज मिश्रा, बालूराम रावत, गजेंद्र सिकरवार, मोहन दास बैरागी, मनोज शर्मा, प्रीतम शाक्य, प्रदीप नरवरिया, अनिल मलावरिया, दीपक शर्मा, हरिशंकर उपाध्याय सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें