मुनि श्री सुब्रत सागर के सानिध्य में पारसनाथ भगवान हुये कमलासन पर विराजमान
शिवपुरी। जन्म एवं तप कल्याण के अवसर पर श्री 1008 चंद्र प्रभु जिनालय शिवपुरी पर लगा भक्तो का मेला। श्री चंद्रप्रभु जैन मंदिर शिवपुरी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश चंद्र जैन किलावनी वालों के द्वारा बताया कि श्री पारसनाथ भगवान को कमलासन पर विराजमान करने के लिए भक्तों में होड़ लग गई किन्तु अंत में श्री पारसनाथ भगवान जी को कमलासन पर विराजमान करने का सौभाग्य कुमारी रेखा जैन चौधरी असिस्टेंट मैनेजर एक्सिस बैंक श्री प्रकाश चंद ऋषभ कुमार अजित कुमार दिनेश कुमार चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भक्तो को मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज की अम्रतमयी वाणी सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मुनिश्री ने बताया कि भगवान को विराजमान करने का सौभाग्य पुण्यशाली जीव को ही प्राप्त होता है जो भगवान की भक्ति करते हैं वे अवश्य ही मुक्ति पर के राही वनते है विरले लोग होते जिनको समवरण में बैठकर साक्षात वाणी सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। ट्स्ट की पूर्व अध्यक्ष सूरज जैन के द्वारा बताया की कार्यक्रम के समापन पर जैन समाज के भोजन की व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें